बिजली विभाग ने दिवंगत पारा शिक्षक के परिवार को दिया पांच लाख का मुआवजा

Advertisements

बिजली विभाग ने दिवंगत पारा शिक्षक के परिवार को दिया पांच लाख का मुआवजा

11 हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आ जाने से हुई थी दिनेश मरांडी की मौत 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : गोविंदपुर विद्युत प्रमंडल कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने टुंडी प्रखंड के बरियारपुर गांव निवासी दिवंगत पारा शिक्षक दिनेश मरांडी की विधवा पत्नी सावित्री देवी को 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

बिजली की चपेट में आने से हुई थी मौत

दिनेश मरांडी की विगत दिनों घर के ही पीछे 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी। इस घटना के मुआवजा स्वरूप बिजली विभाग द्वारा सावित्री देवी को यह राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता राम प्रसाद महतो, मनियाडीह पंचायत की मुखिया सुवर्ण देवी, गोविंदपुर विद्युत कार्यालय के प्रधान लिपिक जनार्दन सिंह, कैशियर कृष्णा कुमार और अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे। चेक प्रदान करने के दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा मृतक के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top