Advertisements

बिजली तार के ऊपर गिरा पेड़
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बाघमारा के टांड़टोला में सोमवार सुबह बारिश के दौरान एक पेड़ बिजली के तार के ऊपर गिर गया। जिससे गांव तक खींची गई बिजली तार टूटकर नीचे गिर गया। टूटे पेड़ को हटाने के बाद क्षतिग्रस्त बिजली तारों की मरमत किया गया।