बिजली की अनियमित आपूर्ति से बलियापुरवासी परेशान

Advertisements

बिजली की अनियमित आपूर्ति से बलियापुरवासी परेशान
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
इन दिनों अनियमित विद्युत आपूर्ति से बलियापुर क्षेत्र के लोग परेशान है। सोमवार को सुबह 8:00 बजे बिजली गुल हुई जो शाम 3:30 बजे तक बहाल नहीं हो पाई। पूछे जाने पर जूनियर इंजीनियर यूके सिंह ने बताया कि डीवीसी से फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। बिजली कब तक आएगी इस संबंध में उन्होंने विशेष कुछ नहीं बताया। वहीं ट्रांसफॉर्मर खराब होने के चलते दूधिया के अंसारी टोला, सालपतरा एवं दोलाबड़ पंचायत के पांडेय टोला के लोग क ई दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं। मालूम हो कि दूधिया के अंसारी टोला में कुछ ही दिन पूर्व ही नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था। दो दिन बाद ही बरसात के दौरान थंडरिंग से उक्त ट्रांसफार्मर फिर जल गया। बरसात के इन दिनों क्षेत्र में विद्युत संकट के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मरों को जल्द मरम्मत कराने की मांग विभाग से किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top