Advertisements

बिजली के तार व पोल बदलने का विरोध करने वालों के खिलाफ थाना में शिकायत
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बिजली विभाग की ओर से दूधिया गांव में पोल एवं तार लगाने का कार्य किया जा रहा है। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से किए जा रहे इस कार्य का गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बाधित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप उपाध्याय ने बलियापुर के थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर सरकारी स्थल पर बिजली पोल गाड़ने एवं तार लगाए जाने का विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। उन्होंने आवेदन की प्रति उपायुक्त, एस एसपी एवं ऊर्जा विभाग को भी प्रेषित किया है।