बिजली के मुद्दे पर विधायक रागिनी ने की जीएम से वार्ता

Advertisements

बिजली के मुद्दे पर विधायक रागिनी ने की जीएम से वार्ता
डीजे न्यूज, धनबाद:  झरिया में बिजली के मुद्दे को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने शनिवार को
कंबाइंड बिल्डिंग स्थित विद्युत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय में अभियंता सह महाप्रबंधक के साथ वार्ता की। वार्ता में विधायक के साथ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित थे।
मुद्दे
विधायक ने ए.बी. स्विच लगाने की आवश्यकता, लंबे समय तक बिजली बाधित रहने से उत्पन्न समस्या, स्मार्ट मीटर की बिलिंग से जुड़ी शिकायतें, ट्रांसफार्मरों पर अत्यधिक भार, बिजली कटौती से पूर्व सूचना न मिलना, अधिकारियों द्वारा कॉल रिसीव एवं प्रतिक्रिया न देना, डी.वी.सी. एवं जे.डी.वी.एन.एल. द्वारा जिम्मेदारी टालना, जामाडोबा सब स्टेशन को पूटकी एवं पाथरडीह पावर स्टेशन से जोड़े जाने की स्थिति, मुख्यालय से ट्रॉली ट्रांसफार्मर की मांग तथा भाटडीह और सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में बिजली आपूर्ति की समस्याओं को उठाया।
महाप्रबंधक ने अगले सप्ताह से क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का भरोसा देते हुए कहा कि दुर्गपूजा से पहले अन्य सभी समस्याओं का निदान करा लिया जाएगा। वार्ता में भाजपा के जिला महामंत्री मानस प्रसून उपाध्यक्ष संजय कुमार झा, विष्णु त्रिपाठी, उमेश यादव, राज किशोर जेना, मुकेश पांडेय, संजू वर्मा, राजकुमार,  संतोष शर्मा, स्वरूप भट्टाचार्य, मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top