बिहार से जागृति यात्रा 19 सितंबर को पहुंचेगी धनबाद

Advertisements

बिहार से जागृति यात्रा 19 सितंबर को पहुंचेगी धनबाद
डीजे न्यूज, धनबाद: तख्त श्री पटना साहिब (बिहार) से 350 वीं श्री गुरु तेग बहादुर, भाई  मती दास, भाई सती दास, भाई  दयाला जी के शहीदी को समर्पित जाग्रति यात्रा 17 सितंबर को तख्त श्री पटना साहिब  से आरंभ  होकर 9 प्रदेशों से  होकर पजांब  के आनंदपुर  साहिब पहुंचेगी। 18 सितंबर को सुबह 9 बजे राजगीर बिहार से प्रारंभ होकर झारखंड के रामगढ़ पहुंचेगी, जहां रात्रि ठहराव  होगा ।  इसकी जानकारी देते हुए गुरुद्वारा कमेटी के सतपाल सिंह ब्रोका ने बताया कि 19 सितंबर को सुबह 9 बजे रामगढ़  गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर बेरमो, बोकारो, चास, गुरुद्वारा , तेलमच्चो पुल होते हुए महुदा , पुटकी, केंदुआ करकेन्द, गोधर, मटकुरिया गुरुद्वारा होते हुए बड़ा गुरुद्वारा शाम 6 बजे पहुंचेगी, जहां रात्रि ठहराव होगा। 20 सितंबर को सुबह 9 बजे यात्रा प्रारंभ होकर बैंक मोड़ ,धनसार ,कतरास मोड़, इंदिरा चौक, बनियाहीर, जोड़ापोखर, डिगवाडीह गुरुद्वारा, पाथरडीह गुरुद्वारा, कांड्रा गुरुद्वारा, सिंदरी गुरुद्वारा, बलियापुर आरकेएम 4 रोड एनएच रोड होते हुए गोविंदपुर, निरसा गुरुद्वारा होते हुए दुर्गापुर पहुंचेगी , जहां रात्रि ठहराव होगा । इस आगमन  को लेकर  बड़ा  गुरुद्वारा बैंक मोंड़ में बैठक हुई। तख्त श्री हरमिंदर  जी पटना साहिब, जाग्रति यात्रा की  टीम भाई  हरजीत  सिंह अपने साथियों  के साथ शामिल  थे ।
गुरुद्वारा  कमेटी  के सतपाल सिंह ब्रोका  ने कहा कि आगमन को लेकर  सभी तैयारियां  पूरी कर ली गई  हैं। 19 सितंबर को मटकुरिया गुरुद्वारा  में अभिनंदन  कर सगतों के द्वारा जागृति यात्रा को नगर कीर्तन के रूप में श्रद्धालु गण शामिल होकर बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां श्री पटना साहिब से आए पंज प्यारे को सम्मानित, लंगर का वितरण किया जाएगा। 20 सितंबर को सुबह 9:00 बजे जागृति यात्रा अपने गंतव्य रूट के लिए निकलेगी। बैठक में वरीय सदस्य राजेंद्र सिंह चहल, हरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, गुरु नानकपुरा, बलबीर सिंह राजपाल, मोनी सिंह, मनजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, शीतल सिंह, बलविंदर सिंह आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top