
बिहार से धनबाद में खपाया जा रहा है मिलावटी सामान, 780 किलो मिलावटी पनीर, खोवा, पेड़ा व लड्डू जब्त
डीजे न्यूज, धनबाद:
बसों के जरिए बिहार से धनबाद मिलावटी पनीर, खोवा, पेड़ा, लड्डू लाया जा रहा है। इसका खुलासा फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने किया है। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर टीम ने मंगलवार अहले सुबह बिहार से धनबाद आने वाली बसों की जांच की। जांच श्रमिक चौक से पूजा टाकिज के बीच चली। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय के सहयोग से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने बसों की जांच की। इस दौरान बुंदेला बस से 780 किलो मिलावटी पनीर, 80 किलो खोवा, 25 किलो पेड़ा एवं 25 किलो लड्डू जब्त किए गए।
इसकी जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि आगामी त्योहारों को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जाए। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पिछले दो दिनों से इन बसों की रेकी कर रहे थे। जिसमें पाया गया कि इन बसों में भारी मात्रा में पनीर एवं अन्य खाद्य सामग्री उतारी जाती है। जब्त पनीर, खोवा, पेड़ा एवं लड्डू की खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने स्पोट पर जांच की। जांच में सभी सामग्रियों में स्टार्च की मौजूदगी पायी गयी है। सभी मिलावाटी सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है एवं सभी सामग्री का नमूना लेकर रसायनिक जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची भेजा जा रहा है। वहीं बुन्देला बस के मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी। डीसी ने कहा कि त्योहारों के मजद्देनजर खाद्य समाग्री में मिलावट के विरूद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा।