

बिहार पुलिस ने शराब पकड़ने पूर्वी टुंडी में की छापेमारी, मिला चार हजार लीटर अवैध डीजल
डीजल टैंकर व पिकअप वैन जब्त, प्राथमिकी की तैयारी
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : शनिवार को बिहार मद्य निषेध की पुलिस ने पूर्वी टुंडी पुलिस के सहयोग से बाजडीह-कोरैया स्थित सुनसान जंगल से लगभग चार हजार लीटर अवैध डीजल बरामद किया। साथ ही मौके से एक पिकअप वैन और डीजल टैंकर को भी जब्त किया।
बिहार मद्य निषेध पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि उक्त स्थान पर अवैध शराब के धंधे का संचालन होता है। इसके आधार पर बिहार मद्य निषेध की पुलिस पूर्वी टुंडी के पालोबेड़ा-बाजडीह पहुंची। घटनास्थल से अवैध शराब तो नहीं लेकिन भारी मात्रा में अवैध डीजल पकड़ा गया। साथ ही मौके पर से एक डीजल टैंकर और एक पिकअप वैन गाड़ी भी जब्त की गई। हालांकि मौके पर से कोई व्यक्ति पकड़ा नहीं जा सका। जब्त डीजल को पूर्वी टुंडी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध की टीम के अधिकारी की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
