
बिहार के 35 स्टेशनों पर होगी जिला पुलिस की तैनाती
,,,,मुख्य सचिब के साथ हुई रेल जीएम की बात
हाजीपुर: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बैढक की। कुंभ मेला जाने वाले श्रद्वालुओं के स्टेशनों पर होने वाले अत्याधिक भीड से निपटने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में एडीजी रेलवे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी मुख्यालय, बिहार के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे । बैठक में मेला समाप्ति तक बिहार के प्रमुख 35 स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट हेतु जिला पुलिस की तैनाती करने का निर्णय लिया गया। इनमें पूर्व मध्य रेल के 26 स्टेशन शामिल हैं । इस दौरान रेलवे जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु लगातार संवाद किया जाएगा । सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा जहां पर्याप्त रोशनी सहित सभी प्रकार की यात्री सुविधा उपलब्ध होगी ।
स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार प्रसारित की जाएगी । स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भीड को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार पर ही टिकटों के जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा । स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों की तरह ही प्राथमिकता के आधार परिचालित की जाएगी ।