

बिहार चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन क्लीन जारी
खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में तिसरी और नयनपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, शराब तस्करी और संदिग्ध तत्वों पर कसा शिकंजा
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : बिहार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। झारखंड–बिहार सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में तिसरी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बिहार चुनाव को प्रभावित न कर सके।
शुक्रवार को ऑपरेशन क्लीन के तहत खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने तिसरी और बिहार की सीमा से सटे इलाकों खटपोक, केंदुआ, कानीचिहार और गजवाकुरा सहित कई गांवों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर शराब जब्त की। साथ ही, संदिग्ध और आपराधिक तत्वों की पहचान कर निगरानी बढ़ाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि बिहार चुनाव के दौरान झारखंड से पैसे या शराब की कोई अवैध खेप बिहार न भेजी जा सके, इसके लिए सीमावर्ती इलाकों में चौकसी और वाहन जांच तेज कर दी गई है। इस संबंध में खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने देवभूमि झारखंड न्यूज को बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर हम पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती इलाकों में हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। अवैध शराब और अपराधी तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
