

बिग ब्रेकिंग: पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़,
अपराधी भानु मांझी के पैर में लगी गोली,
पुलिस वाहन पर फायरिंग,
सर्च ऑपरेशन शुरू,
मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी, तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ पहाड़ी की घटना,
शक्ति चौक और धावाचीता में बैरिकेडिंग, आवाजाही पर रोक, मोटरसाइकिल-पिस्टल-खून से सना चप्पल बरामद
पिंकू विश्वकर्मा, राजगंज(धनबाद): बाघमारा पुलिस अनुमंडल के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ पहाड़ी के पास में सोमवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस की गोली से एक अपराधी भानु मांझी के जख्मी होने की सूचना है। अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक, पिस्टल और खून से सना हुआ चप्पल बरामद किया है।
मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी ला एंड आर्डर नौशाद आलम समेत क ई थानों की पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।
एहतियात के तौर पर पुलिस ने तेतुलमारी-राजगंज सड़क पर शक्ति चौक तथा धावाचिता के पास बैरिकडिंग लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी है।
