



भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ राम–जानकी विवाह उत्सव, समिति ने किया आभार प्रकट

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
श्री महावीर कुटिया मंदिर सेवा समिति, गिरिडीह ने सामाजिक व धार्मिक श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री राम–जानकी विवाह महोत्सव की सफलता जन सहयोग और सामूहिक सहभागिता का परिणाम है। विशाल संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति तथा तन–मन–धन से मिला सहयोग आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित व आध्यात्मिक आभा से परिपूर्ण बना गया।
समिति ने विशेष रूप से मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने इस पावन आयोजन को जन–जन तक पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाई।
समिति को विश्वास है कि आगे भी समाज का यही स्नेह, सहयोग और उत्साह मिलता रहेगा तथा धार्मिक कार्यक्रमों की गरिमा इसी प्रकार बढ़ती रहेगी।
धन्यवाद ज्ञापन –
राजेश जालान (अध्यक्ष)
मिट्ठू खंडेलवाल (सचिव)
