
भव्य कलश यात्रा के साथ गोविंदपुर में जगत जननी मां दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
दिल्ली की ढोल पार्टी और सुनामी भांगड़ा ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को किया आकर्षित, जय माता दी के जयकारे से माहौल भक्तिमय
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर छठ तालाब के किनारे नवनिर्मित जगत जननी मां दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर अग्रसेन भवन गोविंदपुर से भव्य यात्रा निकाली। इसमें पूरा गोविंदपुर उमड़ पड़ा। यात्रा इतनी लंबी थी कि इसका एक छोर नव निर्मित मंदिर पहुंच गया था, तो दूसरा छोर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में ही था। इस विशाल कलश यात्रा स्वागत में जीटी रोड के के दोनों ओर लोग जुटे हुए थे। यात्रा में जय माता दी के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया । पुरुलिया का छऊ नृत्य आगे आगे अपनी प्रस्तुति दे रहा था। पीछे 1100 महिलाएं और कन्याएं एक ही परिधान में सुसज्जित थी, जो सिर में कलश लेकर चल रही थी। इसके बाद 500 महिला पुरुष हाथ में निशान लेकर चल रहे थे । सिद्ध हनुमान मंदिर में ही सभी कलश में गंगाजल डाला गया था। यहां मुख्य शंभूनाथ अग्रवाल एवं उर्मिला देवी अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल एवं पिंकी अग्रवाल तथा बलराम अग्रवाल व पायल अग्रवाल ने बनारस के पंडितों सानिध्य में पूजा अर्चना की। कलश यात्रा के बीच में दिल्ली की ढोल पार्टी और सुनामी भांगड़ा भी अपनी प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था । कलश यात्रा में कलश उठाने को लेकर महिलाओं में और मची हुई थी। उत्साह ऐसी थी कि महिलाएं सुबह 5:30 बजे ही श्री अग्रसेन भवन पहुंच गई थी । आयोजन समिति ने ऐसी व्यवस्था की थी कि इतनी बड़ी यात्रा के बाद भी जीटी रोड का आगमन कहीं बाधित नहीं हुआ । शोभायात्रा सर्विस लेन पर चली।
गोविंदपुर बाजार इलाके में पहली बार निकली इस भव्य कलश यात्रा में गोविंदपुर के हर वर्ग का सहयोग रहा। महिलाओं के बीच 1100 कलश वितरण की व्यवस्था मारवाड़ी युवा मंच की उन्नति शाखा ने संभाल रखी थी। इसमें मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने भी योगदान दिया। मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा के सदस्य सक्रिय थे। गोविंदपुर के सभी वर्गों के युवक इसमें अपनी भूमिका निभा रहे थे । आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा गैर सदस्यों ने भी इस कलश यात्रा की सफलता में अपना योगदान दिया ।
कलश शोभायात्रा में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, आरएसएस के प्रांत प्रचारक गोपाल जी, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर, भाजपा नेत्री तारा देवी, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह, संजीव अग्रवाल, सरोज सिंह, सुरेश साव, धरनीधर मंडल, नितिन भट्ट, बलदेव महतो, बलराम साव, झामुमो नेता एजाज अहमद आदि विशेष रूप से शामिल हुए। इस यात्रा में कार्यक्रम संयोजक किशन अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल, बाबू भगत, मायुमं उन्नति शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, पायल मित्तल, खुशबू अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, नेहा बंसल, रेखा अग्रवाल, रेशम अग्रवाल, अनु सिंघल, रीता संघी, सुनीता बंसल, सीमा सरिया, सुमिता दास, शकुंतला मिश्रा, मायुमं अध्यक्ष विवेक लोधा, बजरंग अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, सौरभ बजाज, हरीश अग्रवाल, आशीष मित्तल, रुपेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव सुनील सरिया, ओमप्रकाश बजाज, पवन लोधा, राजेंद्र बंसल, गोविंद दुदानी, सुरेश सरिया, मोहन बंसल , अरुण अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, ललित केजरीवाल, अनूप सरिया, रामनिवास रिटोलिया, राजेश संघी, राजेश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, हरिओम बंसल, कौशल कुमार, चंद्रशेखर गुप्ता, जितेश जायसवाल, राजा दास, वीरेंद्र रजक, जयजीत मुखर्जी, बबलू बिष्टू, अमल दत्ता, अमरदीप सिंह, दिनेश मंडल, सुभाष गिरि, कीरिटी भूषण रूज, तालेश्वर साव, विपिन रजक, सुभाष घाटी, नवीन भगत, उज्जवल मंडल गोविंद राय आदि सक्रिय थे।