
भुइयां समाज की बैठक में शिक्षा पर जोर
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठक रविवार को पिनलगड़िया में हुई। बैठक में शिक्षा का अलख जगाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति को सशक्त बनाने के लिए पंचायत एवं गांव स्तर पर समाज के लोगों को जोड़ने पर सहमति बनी। वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों के साथ सरकार हमेशा सौतेला व्यवहार करती आ रही है। जाति प्रमाण पत्र निर्गत न कर शिक्षा और रोजगार से वंचित रखा जाता है। पढ़े-लिखे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को रोजगार न मिलने के कारण मनोबल टूट जाता है और निराश होकर दैनिक मजदूरी करने को विवश हैं। परिणामस्वरूप समाज का उत्थान नहीं हो पा रहा है। वक्ताओं ने इन समस्याओं को दूर करने की मांग सरकार से करते हुए कहा कि ऎसा नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
मौके पर रामजीत भुइयां, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर , प्रखंड महामंत्री किस्मत कुमार ऋषि, संगठन सचिव लक्ष्मण कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष भोला भुइयां, मनसा भुइयां , कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार भुइयां, विक्की भुइयां , अमर भुइयां , मथुरा भुइयां , गोरेलाल भुइयां , सोनू कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।