भुईंफोड़ में सेवानिवृत्त शिक्षिका से 2.50 लाख की चेन छिनतई

Advertisements

भुईंफोड़ में सेवानिवृत्त शिक्षिका से 2.50 लाख की चेन छिनतई

डीजे न्यूज, धनबाद : भुईंफोड़ मंदिर के पास से एक सेवानिवृत्त शिक्षिका जानकी सिंह से सोने की चेन छिनतई हुई है। घटना के बाद जानकी सिंह ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि शिक्षिका पद से सेवानिवृत्ति के बाद वह उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में रहती हैं। सरकारी काम से वह धनबाद आयी थीं। इसी क्रम में वह शिवम पेट्रोल पंप के पास टहल रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और चेन छीन फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चेन सोने की थी और उसकी कीमत 2.5 लाख रुपये है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial