भ्रष्टाचार के खिलाफ माले ने तिसरी प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

Advertisements

 

भ्रष्टाचा

के खिलाफ माले ने तिसरी प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के बैनर तले तिसरी प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय जोरदार धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण और मजदूर भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव मुन्ना राणा ने की, जबकि मंच संचालन लालू राय ने किया।
धरना के दौरान वक्ताओं ने प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं और वास्तविक लाभुक उपेक्षित हैं। बालू ढुलाई से जुड़े गरीब मजदूरों पर झूठे मुकदमे कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, जबकि वही बालू सरकारी योजनाओं की रीढ़ है।
प्रखंड सचिव मुन्ना राणा ने कहा, “प्रशासनिक मिलीभगत से मजदूरों का शोषण हो रहा है। हम यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो आगे व्यापक आंदोलन किया जाएगा।”
धरने के दौरान भाकपा माले ने निम्न 13 सूत्रीय मांगों को रखा:
वर्षा काल में गरीब मजदूरों को बालू ढुलाई के लिए बालू डंपिंग की व्यवस्था की जाए।
दाखिल-खारिज और बंदोबस्ती कार्य के लिए विशेष कैंप लगाकर प्रक्रिया को सरल और तेज किया जाए।
बालू ढुलाई में लगे मजदूरों पर दर्ज झूठे मुकदमों को अविलंब वापस लिया जाए।
मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता लाई जाए और लंबित मजदूरी भुगतान तत्काल हो।
सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए।
राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो।
वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन में लंबित मामलों का जल्द निष्पादन हो।
स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और दवा की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित हो।
हर पंचायत में सार्वजनिक नल और शौचालय की व्यवस्था हो।
गरीबों की जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो।
विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
दलित-आदिवासी बस्तियों में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हो।
पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तय की जाए।
धरने के अंत में प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए भाकपा माले नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन तेज करेगी। मौके पर कई भाकपा माले नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top