

भरकट्टा सीएससी सेंटर डकैती का खुलासा, दो गिरफ्तार
लूटे गए मोबाइल, कैमरा और बाइक बरामद
गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य सरगना समेत चार अपराधी चिन्हित, दो अब भी फरार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने भरकट्टा ओपी क्षेत्र में आठ अक्टूबर की रात हुई सीएससी सेंटर डकैती कांड का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल, दो कैमरा और घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अाठ अक्टूबर की रात करीब 11 बजे भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चिताखारो स्थित सीएससी सेंटर में छह अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने सेंटर संचालक के घर में पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और करीब 10 लाख रुपये नकद, सोना-चांदी के आभूषण, लैपटॉप, मोबाइल और कैमरे लूट लिए थे।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के निर्देश पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें भरकट्टा, बिरनी और गांडेय थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया और गुप्त सूचना के आधार पर 16 अक्टूबर को डहुआटांड़ क्षेत्र से दो युवकों को पकड़ा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
कारू कुमार वर्मा (उम्र 19 वर्ष), पिता बहादुर वर्मा, साकिन चौरा (फुलची), थाना ताराटांड़, जिला गिरिडीह।
रितेश यादव (उम्र 22 वर्ष), पिता कमरू यादव, साकिन डहुआटांड़, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह।
पूछताछ के दौरान दोनों ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि घटना में अन्य दो युवक — मोहित मंडल (थाना ताराटांड़) और छोटू मंडल (थाना भरकट्टा ओपी) भी शामिल थे। दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार युवकों ने खुलासा किया कि 7 अक्टूबर को तीन अपराधी अपाची बाइक से आकर चिताखारो स्थित सीएससी सेंटर की रेकी कर चुके थे। उन्हें सूचना मिली थी कि सेंटर संचालक के पास करीब 10 लाख रुपये नकद हैं। इसके बाद 8 अक्टूबर की रात छह अपराधियों ने योजना बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
बरामद सामान की सूची:
1️⃣ लूटा गया मोबाइल फोन (Realme 50A)
2️⃣ दो कैमरा (एक वीडियो कैमरा एवं एक फोटो कैमरा)
3️⃣ अपाची मोटरसाइकिल (संख्या – JH 15 AJ 6724), जिसका उपयोग अपराधियों ने घटना में किया था
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
धनंजय राय (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर-सरिया)
अजय कुमार (पुलिस निरीक्षक, सरिया अंचल)
अमन कुमार सिंह (ओपी प्रभारी, भरकट्टा)
आकाश भारद्वाज (थाना प्रभारी, बिरनी)
आनंद प्रकाश सिंह (थाना प्रभारी, गांडेय)
जितेंद्र सिंह (पु.अ.नि., भरकट्टा ओपी)
जोधन महतो (तकनीकी शाखा, गिरिडीह)
बिजली रविदास (रिजर्व गार्ड, भरकट्टा ओपी)
बंटी कुमार शर्मा (चौकीदार, भरकट्टा ओपी)
