
भूमि वापसी की मांग को लेकर बलियापुर में विस्थापितों ने किया आंदोलन का एलान
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
मुकुंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से विस्थापित 16 मौजा के किसानों ने अपनी अधिग्रहित भूमि की वापसी और लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रविवार को पलानी स्थित स्टार एग्रो कंपलेक्स में भूमि वापसी संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह ने की, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
2012 की सहमति के बावजूद अधूरी रहीं मांगें
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2012 में भूमि वापसी की मांग को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने जोरदार आंदोलन किया था। उस समय धनबाद के तत्कालीन उपायुक्त की पहल पर जिला प्रशासन, बीसीसीएल प्रबंधन और विस्थापितों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी, जिसमें भूमि वापसी और विस्थापितों को नौकरी देने की सहमति बनी थी।
हालांकि, 1759 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बदले बीसीसीएल प्रबंधन ने 978 लोगों को नौकरी देने की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब तक मात्र 309 लोगों को ही नौकरी दी गई है। विस्थापित किसानों का आरोप है कि उन्हें मुआवजा और अन्य लाभ अब तक नहीं मिला है।
फिर से आंदोलन का ऐलान
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करते, तो वे जल्द ही व्यापक आंदोलन करेंगे। समिति के अध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह ने कहा कि विस्थापित किसान अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार हैं और प्रशासन को पुराने समझौते का पालन करना होगा।
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
बैठक में सुभाष सिंह चौधरी, अतुल सिंह, अशोक कुमार सिंह, जयराम मंडल, संतोष कुमार महतो, लालमोहन रवानी, श्यामा पद मरांडी, विधु बेसरा, पवन माली, विनोद महतो, हराधन महतो, सबल महतो, गंगाधर महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मजबूर होकर वृहद आंदोलन करेंगे।