

भूख और अभाव मिटाना सबसे बड़ा धर्म : रघुवर दास
धनबाद में रोटी बैंक यूथ क्लब का 8वां स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

15 राज्यों और 4 देशों से पहुंचे प्रतिनिधि, 300 से अधिक समाजसेवियों को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद : सामाजिक सेवा और निस्वार्थ कार्यों की मिसाल पेश करने वाले रोटी बैंक यूथ क्लब, धनबाद ने रविवार को अपना 8वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर “संघर्षज्योति–2025” नामक कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर स्थित साम्बोधि रिज़ॉर्ट में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों और आम लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रहे। मंच पर उनके साथ धनबाद के विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य शारदा सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, देवाशीष पाल, हरेंद्र सिंह, सुनेना किन्नर, बबलू सिंह और पूर्णिमा निरज सिंह सहित कई जानी–मानी हस्तियां मौजूद थीं। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भूख और अभाव मिटाना सबसे बड़ा धर्म है। रोटी बैंक यूथ क्लब ने जिस समर्पण और निरंतरता के साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है। आज यहां देश–विदेश से लोगों का जुटना इस बात का प्रमाण है कि रोटी बैंक का कार्य सीमाओं से परे है।
15 राज्यों और 4 देशों से पहुंचे प्रतिनिधि
स्थापना दिवस इस बार अपनी भव्यता और व्यापकता के कारण खास रहा। देशभर के 15 राज्यों से सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ–साथ विदेश के 4 देशों से आए प्रतिनिधियों ने भी इसमें भाग लिया। इससे रोटी बैंक की गतिविधियों का दायरा केवल धनबाद या झारखंड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आंदोलन का रूप लेता दिखा।
300 से अधिक समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में रोटी बैंक यूथ क्लब ने 300–400 लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने बीते एक वर्ष में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने और समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह ने लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से उनके कार्यों को सराहा।
समाजसेवा का संकल्प और सांस्कृतिक रंग
स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान संगठन ने भविष्य की योजनाओं की भी घोषणा की और संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में और अधिक जरूरतमंद परिवारों तक भोजन और सहायता पहुंचाई जाएगी। साथ ही समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की गई।
कुल मिलाकर, “संघर्षज्योति–2025” केवल रोटी बैंक यूथ क्लब की 8 वर्षों की सेवायात्रा का उत्सव नहीं, बल्कि समाजसेवा की दिशा में नई ऊर्जा और नए संकल्प का प्रतीक बन गया।
