























































भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान में लाएं तेजी : देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर :
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में भू-अर्जन, भूमि सुधार एवं भू-हस्तांतरण से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने भू-अर्जन से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति बनी रहे।
बैठक में देवघर–बासुकीनाथ फोर लेन परियोजना कार्य में हो रही देरी पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं मधुपुर बाइपास नई बीजी रेल लाइन परियोजना में विलंब पर नाराजगी जताते हुए रेलवे विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने को कहा गया।
उपायुक्त ने मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए पंचायतवार शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि रैयतों के कागजातों में मौजूद त्रुटियों को दूर कर समय पर मुआवजे का भुगतान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रैयतों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमर प्रसाद, नेशनल हाइवे एनएचआई के कार्यपालक अभियंता, रेलवे विभाग के अधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



