
भोगनाडीह की घटना के विरोध में भाजपाई उद्वेलित, सीएम का पुतला जलाया
डीजे न्यूज, धनबाद:
हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में जनजातीय समाज के लोगों पर हुई लाठी और आंसू गैस के गोले छोड़ने की घटना से भाजपाई उद्वेलित हैं। इस घटना के विरोध में मंगलवार को भाजपाइयों ने रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।
इस दौरान हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, सिदो कान्हू,चाँद भैरव, फूलो झानों के वंशजों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सिदो-कान्हू अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगे।
पार्टी के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने कहा की हेमंत सोरेन की सरकार ने पुलिसिया लाठी और आंसू गैस के बल पर आदिवासियों की अस्मिता पर हमला किया है। हेमंत सरकार खुद को आदिवासियों का हितैषी बताती है पर रवैया अंग्रेजी हुकूमत जैसा है।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, रमेश राही, वीरेंद्र हाँसदा, मानस प्रसून, धनेश्वर महतो, पंकज सिन्हा,शेखर सिंह, महेश पासवान, राज किशोर जैना, राजाराम दत्त, संजय कुशवाहा, सूरज पासवान, सन्नी रवानी, रवि सिन्हा, रंजय सिंह, अरुण राय, मुकेश पांडे, सुमन सिंह, बबलू सिंह, कन्हैया पांडे, रजनीश तिवारी, दीपक सिंह, सुप्रभात कुमार , शिल्पी घोष, रूमकी गुप्ता, मनोज रिंकू, इंद्रकांत झा ,विजेंद्र कुमार, बृजनंदन शर्मा, भोला पांडे सहित सैंकड़ो पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।