
भक्ति और आस्था के रंग में रंगा पहाड़ी माता मंदिर का वार्षिकोत्सव
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : नारायणीधाम स्थित पहाड़ी माता मंदिर में रविवार को 13वां वार्षिकोत्सव भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर ज्योति पूजन, मंगल पाठ, भंडारा, छप्पन भोग, भजन-कीर्तन और विशेष शृंगार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हुआ।
551 महिलाओं ने किया मंगल पाठ
इस शुभ अवसर पर 551 महिलाओं ने मंगल पाठ में भाग लिया। कथा वाचक रानी कौर और गुरुप्रीत द्वारा कराए गए इस पांच घंटे लंबे पाठ के दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय धुनों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पहाड़ी माता के ध्यान और आराधना में डूबकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
मंगल पाठ के बाद आयोजित भजन संध्या में गायिका डोली अग्रवाल और बालकिशन शर्मा ने अपने मधुर भजनों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। भक्तों ने तालियों और जयकारों के साथ माता रानी की महिमा का गुणगान किया।
विशाल भंडारे में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
भक्त मंडल की रही अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में पहाड़ी माता भक्त मंडल के आनंद केजरीवाल, किशन केजरीवाल, केदारनाथ मित्तल, रामप्रसाद कटेसरिया, ललित अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, प्रकाश लाडिया, सोनू अग्रवाल, हरीश कजारिया, संजय केजरीवाल, हेमंत केजरीवाल, डबलू केजरीवाल, अनूप केजरीवाल, राजकुमार चौधरी, जोनटी केजरीवाल, भगवती देवी केजरीवाल, ज्योति केजरीवाल, प्रवीण केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, रोचक केजरीवाल, शेखर केजरीवाल, अभिषेक केजरीवाल आदि का विशेष योगदान रहा।
देशभर से पहुंचे श्रद्धालु
इस आयोजन में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, दुमका, भागलपुर, आसनसोल, कोलकाता, बर्दवान सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने माता रानी की आराधना की और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।
मंदिर समिति ने बताया कि हर साल इसी तरह का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक भक्त माता की कृपा प्राप्त कर सकें।