
बहिष्कार के बीच गोविंदपुर में हुई शांति समिति की बैठक
20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी तथा जिप सदस्य सोहराब अंसारी के बीच तू तू मैं मैं
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : होली को लेकर गोविंदपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक का अधिकांश सदस्यों ने बहिष्कार किया। 100 से अधिक सदस्यों में मात्र 13 सदस्य शामिल हुए । संयोगवश बीडीओ, सीओ, सीआई, बिजली एई, पेयजल एई, और माडा स्वच्छता निरीक्षक भी बैठक में नहीं आ पाए। शांति समिति के पुराने सदस्य एवं मुखिया संघ के धनबाद जिलाध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी ने कहा कि डीजीपी के निर्देश के बाद भी गोविंदपुर थाना प्रभारी द्वारा आम जनता एवं पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दिया जाता है। इस कारण शांति समिति की बैठक का संघ ने बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि थाना में सिर्फ दलालो और जमीन कारोबारियो को सम्मान दिया जा रहा है। जिप सदस्य सोहराब अंसारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक में किस सदस्य और जनप्रतिनिधि को बैठने का स्थान कहां दिया जाए, इसकी जानकारी थानेदार को नहीं है। यही कारण है कि बैठक का बहिष्कार हो रहा है। हालांकि बाद में वह बैठक में पहुंचे और मंच से बाहर स्थान ग्रहण किया। फिर मान मनौववल के बाद मंच पर गए और अपनी बातें रखी। बैठक में 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी तथा जिप सदस्य सोहराब अंसारी के बीच तू तू मैं मैं भी हुई । अख्तर हुसैन अंसारी ने कहा कि जब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती है, तब तक वह 20 सूत्री अध्यक्ष हैं। वहीं सोहराब अंसारी एवं अमरदीप सिंह ने कहा कि सरकार बदलते ही 20 सूत्री अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अख्तर अंसारी का नवीकरण नहीं हुआ है। इस कारण उन्हें मंच पर बैठने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस के जिला महासचिव मोइन अंसारी ने कहा कि गोविंदपुर पुलिस जमीन दलालों के इशारे पर नाच रही है। वर्तमान थानेदार ने अपना दबदबा बनाए रखने के लिए गलत रिपोर्टिंग कर सात एसआई व एएसआई को निलंबित और लाइन क्लोज कराया है। गोविंदपुर थाना में ऐसी अराजक स्थिति कभी नहीं थी।
बैठक में सदस्यों के नहीं पहुंचने पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐसा पहली बार है, जब इतने कम सदस्य बैठक में आए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बार की बैठक में सभी को बुलाया जाएगा और मंच पर बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। जो जिस स्थान के लायक होंगे, उन्हें वहीं स्थान दिया जाएगा। बैठक में एजाज अहमद, अत्ताउल्लाह अंसारी, वीरेंद्र रजक, अशोक दत्ता, जयजीत मुखर्जी, गोविंद राय आदि शामिल थे । इसमें अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, होलिका दहन के दिन पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, तथा होली शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि यदि कोई किसी को रंग या गुलाल लगा देता है तो इसमें बुरा मानने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि गोविंदपुर थाना में उनकी यह पहली होली है। इसलिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है। होली के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी।