

भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह के मद्देनजर ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
डीजे न्यूज, धनबाद: आगामी 23 नवंबर को आयोजित होने वाले भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन पेनुकोन्डा-श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम-धर्मवरम के रास्ते किया जाएगा। साथ ही श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
गाड़ी संख्या 06563येश्वन्तपुर-धनबाद स्पेशल, 10.01 बजे आगमन, 10.03 बजे प्रस्थान, 15 नवंबर से 29 नवंबर तक।
गाड़ी संख्या 06564धनबाद- येश्वन्तपुर स्पेशल, 17.55 बजे आगमन, 17.57 बजे प्रस्थान, 17 नवंबर से 24 नवंबर तक।
गाड़ी संख्या 07357एसएसएस हुब्बल्लि- रक्सौल स्पेशल, 19.28 बजे आगमन, 19.30 बजे प्रस्थान, 15 नवंबर से 29 नवंबर तक।
गाड़ी संख्या 07358रक्सौल- एसएसएस हुब्बल्लि स्पेशल, 18.20 बजे आगमन, 18.22 बजे प्रस्थान, 18 नवंबर से 25 नवंबर तक।
