
भगवान श्री कृष्ण की रासलीला सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
बलियापुर में अखंड हरी कीर्तन का समापन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर के केदुआटांड़ में आयोजित दो दिवसीय अखंड हरी कीर्तन कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार की शाम को मूल गायिका लक्ष्मी प्रिया दे का प्रवचन सुनने के लिए श्रोताओं की काफी भीड़ जुटी। मूल गायिका ने अपने प्रवचन में भगवान श्री कृष्ण की रासलीला कथा का वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
रासलीला कथा का वर्णन
लक्ष्मी प्रिया दे ने अपने प्रवचन में भगवान श्री कृष्ण की रासलीला कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने अपनी मधुर बांसुरी की धुन से गोपियों को आकर्षित किया और उनके साथ रासलीला की। इस दौरान श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर उनकी बातें सुनीं।
दलदली गांव के रंग कीर्तन दल की प्रस्तुति
दलदली गांव से आए रंग कीर्तन दल ने आकर्षक कीर्तन गायन प्रस्तुत किया, जिसकी काफी प्रशंसा की गई। उनके कीर्तन गायन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और वे उनकी प्रस्तुति से काफी प्रभावित हुए।
सोलह आना कमेटी की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए गांव के सोलह आना कमेटी के सदस्य काफी सक्रिय थे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसके सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी सक्रिय भूमिका के कारण ही कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।