भीमकनाली में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस 

Advertisements

भीमकनाली में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन कोल वाशरी कंवेयर बेल्ट के पास शनिवार दोपहर झाड़ियों के बीच एक पेड़ में युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा।
ग्रामीणों ने शव की पहचान भीमकनाली पंचायत के आदिवासी टोला निवासी स्व. रावण मांझी के 26 वर्षीय अविवाहित पुत्र बादल मांझी के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। वह इधर-उधर मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करता था। परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार वह पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटा था, और अक्सर इस तरह घर से गायब रहने की आदत उसकी रही है। शनिवार दोपहर शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी, जिसके बाद घटना की जानकारी लोगों को मिले।  थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि मामले में फिलहाल यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top