

भीखराजपुर के युवक की इलाज के दौरान मौत,
22 सितंबर को तेतुलमारी में मृतक मो. जिलानी के साथ हुई थी मारपीट
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): तेतुलमारी थाना अंतर्गत सुभाष चौक स्थित चौहान होटल के पास 22 सितंबर को वहीं के दो व्यक्तियों द्वारा बलियापुर के भीखराजपुर निवासी 27 वर्षीय मो जिलानी को मामूली बात को लेकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। उनके माथे समेत शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई थी। गंभीर रूप से घायल मो जिलानी का इलाज कोलकाता स्थित जीम्स अस्पताल में चल रहा था, जहां शनिवार को मौत हो ग ई।मौत की समाचार सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई । मालूम हो कि मारपीट की घटना 22 सितंबर के दिन मो जिलानी (मृतक) के साथ उनका साथी कतरास निवासी मो समीर भी साथ था। घटना के बाद उनके साथी मो समीर ने मो जिलानी (मृतक) के साथ मारपीट करने वाले तेतुलमारी के बैजनाथ चौहान एवं संतोष चौहान के विरुद्ध तेतुलमारी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है। मृतक गांव के स्वर्गीय अकबर अली का पुत्र था। उनके परिवार में उनकी वृद्ध माता शाहिदा खातून, पत्नी रुखसार खातून तथा 1 साल की पुत्री है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत की घटना पर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, भाकपा माले के प्रखंड सचिव गणेश महतो, गांव के सदर मुस्ताक आलम, मुखिया दिलीप महतो, दिवाकर महतो, उप मुखिया मोहम्मद इस्लाम, अधिवक्ता मोहम्मद नूरुद्दीन, मोहम्मद शमीम आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव कोलकाता से बलियापुर लाया जा रहा था।
