भीड़ तथा ट्राफिक नियंत्रण के लिए एनसीसी कैडेट तैनात

Advertisements

भीड़ तथा ट्राफिक नियंत्रण के लिए एनसीसी कैडेट तैनात
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विभिन्न पंडालों तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में एनसीसी के कैडेट तैनात किए गए हैं।

इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 78 एनसीसी कैडेट को  हीरापुर, स्टील गेट, सरायढेला, लुबी सर्कुलर रोड, डीआरएम चौक, बैंक मोड़ व भुली में तैनात किया गया है। एनसीसी के कैडेट शहर के विभिन्न पंडालों, यातायात सिग्नलों पर बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सहायता और नागरिक प्रशासन को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे।

अपने कार्य क्षेत्र में जाने से पहले सभी एनसीसी कैडेट को अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा ब्रीफिंग कर भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर,  रितेश राज तिग्गा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, एनसीसी के सुबेदार जगदीप सिंह, हवालदार हरविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top