Advertisements




भौंरा में बम विस्फोट से दहशत

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):भौंरा ओपी अंतर्गत भौंरा 8 नंबर बस्ती के हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को बदमाशों ने बम विस्फोट व फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ व सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने एक युवक को पकड़कर थाना ले आई है। इधर घटना से आक्रोशित लोग ओपी पहुंचे और हंगामा किया। लोगों का कहना था कि मंदिर के समीप बच्चे खेलते हैं। महिलाएं भी वहां बैठती है। संयोग था कि किसी को कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत किया।
