भौंरा में बंद आवास से पुलिस ने बरामद किया चार जिंदा बम, एक हिरासत में

Advertisements

भौंरा में बंद आवास से पुलिस ने बरामद किया चार जिंदा बम, एक हिरासत में

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): भौरा ओपी पुलिस ने शुक्रवार देर शाम भौरा 7 नंबर उर्दू स्कूल के समीप स्थित एक बंद आवास से चार बम बरामद किया है। पुलिस ने मौके से मुईजुद्दीन अंसारी नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिये गये युवक से पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये विस्फोटक पदार्थ तो नहीं रखा गया था। इसमें  कौन कौन  शामिल है। जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि मामला बड़ा है। इस मामले पर वरीय पुलिस अधिकारी ही ज्यादा जानकारी दे सकतें हैं। वहीं सिंदरी अंचल के एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि अभी छानबीन व पूछताछ चल रही है। विशेष जानकारी शनिवार को दी जा सकती है।  छापामारी दस्ता में इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, भौरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ, एसआई सन्तोष कुमार आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top