


















































भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने जुटे श्रद्धालु

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सिंदूरपुर स्थित कोठा बुढ़ा मंदिर में गुरुवार को अखान पर्व के मौके पर पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। गांव के लया हारू रजवार ने पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारा में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर देवाशीष पांडे, मानिक सहाना, राजेश मुखर्जी, राजा मुखर्जी, बवन रजक, राजू रजक, बेंगू ठाकुर, अशोक मुखर्जी, रोहन रजवार, गणेश रजवार, आकाश रजक, विक्की रजक, गौतम, मुकेश समेत सैकड़ो थे।
माघ माह के पहला दिन को अखान पर्व के रूप में मनाया
इधर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने माघ महीने का प्रथम दिन गुरुवार को अखान पर्व के रूप में मनाया। बांग्ला कैलेंडर के मुताबिक आज का दिन साल का प्रथम दिन लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। किसानों ने पारंपरिक विधि विधान के साथ अपने खेतों में ढाई पाक (ढाई चक्कर) हल चला कर नव वर्ष का स्वागत किया। वहीं अखान पर्व के मौके पर लोगों ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया। इस दिन को रथयात्रा एवं विजयदशमी जैसे पवित्र दिन मानते हैं। साथ ही नए कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। मालूम हो की मकर संक्रांति एवं बांग्ला नव वर्ष के मौके पर विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना एवं मेला का आयोजन भी होता है।



