भंडारा के साथ दो दिनी अखंड-शिव चर्चा का समापन सांसद ढुलू, जिप अध्यक्ष शारदा, निवर्तमान एसडीएम ने लिया आशीर्वाद

Advertisements

भंडारा के साथ दो दिनी अखंड-शिव चर्चा का समापन

सांसद ढुलू, जिप अध्यक्ष शारदा, निवर्तमान एसडीएम ने लिया आशीर्वाद

डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:

जामाडोबा के शास्त्रीनगर स्थित किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष छमछम किन्नर के आवासीय परिसर में चल रहे दो दिवसीय अखंड हरी कीर्तन, शिव चर्चा का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन बेला में धनबाद के सांसद ढुलू महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, लातेहार के डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, समाजसेवी कुम्भ नाथ सिंह, योगेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि बॉबी पाण्डेय, उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, निवर्तमान पार्षद चन्दन महतो, पिंकी गुप्ता, गौतम मंडल ने धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।  सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रदेश अध्यक्ष छमछम ने बताया कि यह आयोजन 11 वर्षों से कर रही हूं। इसका मुख्य उद्देश्य हमारे  यजमानों के घरों में खुशियां आए और देश की सीमा पर लड़ रहे जवानों का हौसला बढ़े। इसी कामना के साथ यह आयोजन किया जाता हैं। भंडारा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। अखंड कीर्तन मे मुख्य यजमान श्वेता किन्नर थी।

सांसद ढुलू महतो ने कहा की किन्नरों के द्वारा आयोजित अखंड संकीर्तन बहुत ही भव्य है।   जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा की छम छम देवी से अच्छा लगाव है और उनका आशीर्वाद मिलता रहा है।

धनबाद के निवर्तमान एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया की किन्नरों के द्वारा ये भव्य कार्यक्रम की जितनी भी प्रशांसा की जाय कम होंगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top