


भावपूर्ण रचनाओं ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर शनिवार को बस्ताकोला क्षेत्र द्वारा भव्य काव्य पाठ सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार तथा साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।
अध्यक्षता महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने की। मौके पर एसीसी, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य उपस्थित रहें। बस्ताकोला क्षेत्र के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की सक्रिय और उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।
कार्यक्रम के संयोजक के रूप में क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक टुनेश्वर पासवान एवं सचिव के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) सभ्रांत पाण्डेय की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। संचालन बस्ताकोला कोलियरी के प्रबंधक (खनन) अभिषेक कुमार द्वारा अत्यंत प्रभावशाली एवं रोचक शैली में किया गया।
काव्य सम्मेलन की विशेषता यह रही कि इसमें प्रस्तुति देने वाले सभी कवि एवं कवयित्री बस्ताकोला क्षेत्र परिवार के सदस्य ही थे, जिन्होंने अपनी साहित्यिक प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भावपूर्ण रचनाओं ने श्रोताओं को आनंदित किया एवं हिंदी भाषा की सुंदरता को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
यह कार्यक्रम न केवल एक साहित्यिक मिलन रहा, अपितु हिंदी भाषा के सम्मान और समर्पण का एक जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
