
भारतीय रेलवे के संरक्षा पहलुओं की हुई समीक्षा
डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भारतीय रेलवे के संरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में रेल बोर्ड के सदस्य, क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधक सहित अन्य विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक एवं अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे । बैठक में रेलवे से जुड़े विभिन्न संरक्षा पहलुओं पर गहन चर्चा की गयी। अध्यक्ष ने स्वचालित सिग्नलिंग, लाईन कर्मचारियों की कार्य अवधि, यार्ड रिमॉडलिंग एवं यार्ड बुनियादी ढांचे, डिजास्टर प्रबंधन टीम में संरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने नियमित रूप से संरक्षा ड्राईव चलाने का भी निर्देश दिया। बैठक में भारतीय रेल पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों पर भी चर्चा की गयी।