भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ ने कोयला भवन शाखा का किया गठन अधिकारों की रक्षा और ज्वलंत समस्याओं का होगा निदान

Advertisements

भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ ने कोयला भवन शाखा का किया गठन

अधिकारों की रक्षा और ज्वलंत समस्याओं का होगा निदान

डीजे न्यूज,  धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन, धनबाद में कार्यरत कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा, ज्वलंत समस्याओं के समाधान तथा औद्योगिक सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ ने कोयला भवन शाखा का गठन किया।  संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान डुमरी विधायक सह संघ के महामंत्री जयराम कुमार महतो ने मार्गदर्शन दिया।
कोयला भवन में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन संबंधी विसंगतियाँ, सेवा शर्तें, पदोन्नति, चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा एवं लंबित मामलों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) तथा निदेशक (मानव संसाधन) को नवगठित शाखा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का ज्ञापन सौंपा।

नवगठित शाखा समिति

अध्यक्ष : जितेंद्र कुमार महतो।

उपाध्यक्ष :साधन कुमार दास, अजीत बाउरी।

सचिव :अभिषेक शर्मा।

संयुक्त सचिव :हरेण महतो।

कार्यकारी अध्यक्ष : प्रेमानंद दास।

सह सचिव: राकेश कुमार महतो।
कोषाध्यक्ष:राजेश कुमार राम के अलावा सदस्यों में बंगाली महतो, वीरेन्द्र कुमार यादव, फूलचंद दास, मुनी देवी, वीणा देवी, विकाश कुमार राणा शामिल हैं।

इस अवसर पर महामंत्री जयराम कुमार महतो ने कहा कि भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ सदैव कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करता रहा है और नवगठित कोयला भवन शाखा यूनियन कर्मचारियों की आवाज़ को मजबूती से उठाने का कार्य करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनियन पारदर्शिता, अनुशासन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर कार्य करेगी तथा किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध संगठित संघर्ष करेगी।

केंद्रीय अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मजबूती ही कर्मचारियों की वास्तविक ताकत है। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं संविदा श्रमिकों से अपील की कि वे नवगठित यूनियन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाएं और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहें। यूनियन द्वारा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता की जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। धनबाद जिला अध्यक्ष शक्ति नाथ महतो ने कहा कि संघ मजबूती के साथ कर्मचारियों के अधिकारों के लिए कार्य करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top