




भारतीय एकता के शिल्पी और देश की अखंडता के प्रतीक थे सरदार पटेल : छोटेलाल यादव
बगोदर सरदार पटेल स्कूल का स्थापना दिवस मना
डीजे न्यूज, (बगोदर),गिरिडीह : सरदार पटेल स्कूल, मंझिलाडीह में शुक्रवार को संस्थान का 25वां स्थापना दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गिरिडीह जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय एकता के शिल्पी और देश की अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने अपने अटूट संकल्प और दूरदृष्टि से देश को एक सूत्र में जोड़ा।
समारोह में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र की एकता को बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ।
