भारत बंद का बगोदर में व्यापक असर, नाइजर अपहरण बना विरोध का प्रमुख मुद्दा

Advertisements

भारत बंद का बगोदर में व्यापक असर, नाइजर अपहरण बना विरोध का प्रमुख मुद्दा
बारिश में भी सड़कों पर डटे रहे भाकपा माले कार्यकर्ता, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान का बगोदर में व्यापक असर देखा गया। स्थानीय भाकपा माले कार्यकर्ता गुरुवार को सुबह से ही बस स्टैंड चौराहे पर जमा हो गए और चारों दिशाओं की सड़कों को जाम कर दिया। बारिश के बावजूद कार्यकर्ता डटे रहे और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे।
इस बंद की केंद्रबिंदु बनी हाल ही में नाइजर में अपहृत बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों की रिहाई की मांग। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर मौन साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मसला मजदूरों की जिंदगी और सुरक्षा से जुड़ा है, लेकिन सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही।
आंदोलन में गूंजीं मजदूरों की आवाजें
बस स्टैंड चौराहे पर आयोजित सभा का नेतृत्व परमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, संतोष रजक, धीरेंद्र सिंह और महेंद्र रमन ने किया। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीय मजदूरों की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
जरूरी सेवाओं को मिली छूट, आम जनजीवन प्रभावित
हालांकि एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को रास्ता दिया गया, पर आम यातायात पूरी तरह ठप रहा। बाजार की अधिकतर दुकानें खुली रहीं, लेकिन सड़क पर जनजीवन प्रभावित दिखा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top