भारी बारिश में गिरा विशाल महुआ का पेड़, जामताड़ा-करमाटांड मार्ग तीन घंटे तक जाम

Advertisements

भारी बारिश में गिरा विशाल महुआ का पेड़, जामताड़ा-करमाटांड मार्ग तीन घंटे तक जाम

स्कूली बच्चे, जरूरी सेवाएं और आमजन हुए प्रभावित, वन विभाग की तत्परता से बहाल हुआ यातायात

डीजे न्यूज, जामताड़ा : सोमवार को जिले में हुई मूसलधार बारिश के बीच सहरपुरा और काशीटांड के बीच जामताड़ा-करमाटांड मुख्य मार्ग पर एक विशाल महुआ का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। इसके कारण लगभग तीन घंटे तक मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पेड़ गिरने की वजह से न केवल आम नागरिकों की आवाजाही बाधित हुई, बल्कि स्कूली बच्चों, जरूरी सेवाओं और मालवाहन वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। स्कूल वैनों में फंसे कई बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके, जबकि रोजमर्रा के यात्री और मालवाहक वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे।

ग्रामीणों की तत्परता, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ हटाने का प्रयास किया, लेकिन पेड़ अत्यधिक विशाल और भारी था, जिससे बिना मशीनरी हटाना संभव नहीं था। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया।

ग्रामीण सुभाष कुमार ने बताया, हमलोगों ने मिलकर रास्ता खोलने की कोशिश की लेकिन पेड़ बहुत बड़ा था। मशीन के बिना हटाना कठिन था। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को पूरी तरह साफ कर यातायात बहाल किया जा सका।

प्रशासन से की गई भविष्य की मांग

बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए ऐसे पुराने व जर्जर पेड़ों की समय-समय पर जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम में आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक और वन विभाग की टीमों को सतर्क और सक्रिय ओरखा जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top