भारी बारिश के बीच माले ने मजदूर दिवस पर गिरिडीह में निकाली रैली

Advertisements

भारी बारिश के बीच माले ने मजदूर दिवस पर गिरिडीह में निकाली रैली

विधायक अरूप चटर्जी व पूर्व विधायक विनोद सिंह व राजकुमार यादव ने केंद्र सरकार पर किया हमला 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह में भारी वर्षा और ओला वृष्टि के बावजूद हजारों मजदूर और उनके परिवार एकत्रित होकर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर भाकपा माले गिरिडीह मुफस्सिल और टाउन की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान रैली भी निकाली गई।

झंडोतोलन और शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण

कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन के साथ हुई, जिसके बाद शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मजदूर विरोधी बता श्रम कोड कानूनों को रद्द करने, सरकारी संस्थानों के निजीकरण को रोकने, महंगाई और बेरोजगारी पर रोक लगाने और ठेकेदारी की नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने के नारे लगाए गए।

नेताओं के संबोधन

विधायक अरूप चटर्जी और पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार मजदूरों के हितों के खिलाफ काम कर रही है और उनके अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि वर्ष 1886 में शिकागो शहर में काम के घंटे को कम करने की लड़ाई में हजारों मजदूरों ने शहादतें दी थीं, जिसकी याद में आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है।

बड़े आंदोलन की चेतावनी

माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा के नेता ने कहा कि यदि एक मई को मजदूरों को डबल हाजिरी नहीं दिया गया तो औद्योगिक एरिया में बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने प्रदूषण को नियंत्रित करने और उसरी नदी से फैक्ट्रियों के द्वारा टैंकर से पानी के लूट को रोकने की मांग की।

कार्यक्रम में मौजूद नेता

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार महतो, पुरण महतो, सुवेंदु सेन, दीपक कुमार गोस्वामी, कन्हाई पांडेय, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, अखिलेश राज, अजीत राय, हूब लाल राय, किशोर राय, मधु सूदन कोल, गुलाब कोल, रामलाल मुर्मू, मेहताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, सुनील ठाकुर, नविन पाण्डेय, एकराम अंसारी, चुन्नू तबारक वरिष्ठ नेता आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top