Advertisements




भाकपा माले नेता का निधन, शोक

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आमटाल पंचायत के कुइया बस्ती के भाकपा माले नेता 62 वर्षीय प्रफुल्ल प्रमाणिक उर्फ खोखन दा का निधन बुधवार को हो गया। उनके निधन की खबर से पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई । सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, माले नेता आनंद महिपाल, शीतल दत्त, नीति माझी, स्वप्न दा, रमेश महतो आदि उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया।
