
भाकपा माले नेता हलधर के पुत्र ने हासिल की पीएचडी की उपाधि,
स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था का झारखंड पर प्रभाव विषय पर पूर्ण किया शोध
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो के पुत्र प्रो. आकाशदीप महतो ने पीएचडी की उपाधि हासिल की है। आकाशदीप ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में इतिहास विभाग से बीबीएमकेयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कौशल कुमार के निर्देशन में स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था का झारखंड पर प्रभाव (छोटानागपुर के विशेष संदर्भ में 1793-1858 तक ) एक ऐतिहासिक अध्ययन के विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया।
लक्ष्य तय कर लें तो कोई भी मंजिल आसान: हलधर
प्रो.आकाशदीप के पिता हलधर महतो ने कहा कि पुत्र के पीएचडी उपाधि प्राप्त करने से काफी खुशी प्राप्त हुई है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के साथ नेट, पीएचडी एवं प्रोफेसर बनने तक का सफर तय किया है। वह समाज के लिए एक उदाहरण है। अगर कोई छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य तय कर ले तो वह कोई भी तकलीफ को मात देते हुए अपनी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।
सभी के सहयोग से हासिल की मंजिल: आकाशदीप
आकाशदीप ने कहा कि वह अपनी पीएचडी की उपाधि अपने माता-पिता, गुरुजनों, अभिभावक तुल्य व्यक्तियों के आशीर्वाद एवं अपने मित्रों की सहायता से प्राप्त किया है। यहां तक पहुंचाने में शोध निदेशक डॉ.कौशल कुमार , डॉ. सुजीत प्रसाद, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. अरनव सरकार, डॉ. कविता कुमारी, डॉ. मुकेश कुमार, अमरदीप महतो, जितेंद्र कुमार, किशन राज, तबस्सुम खातून, संजय चौहान, इशरत बानु, विजय कुमार, कृष्ण बैठा, सुमति कुमारी, राहुल गुप्ता, सुशीला देवी, ललित कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।