Advertisements

भाकपा माले नेता दिवंगत मिथलेश को दी ग ई श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को बलियापुर किसान संग्राम समिति कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना की ग ई। उनकी याद में पार्टी कार्यालय में पार्टी झंडा को झुका दिया गया। शोक सभा में पार्टी के प्रखंड सचिव गणेश महतो, मंगल महतो, काशीनाथ मंडल, देवाशीष पांडेय, सपन महतो, कृष्ण दा, लक्ष्मी नारायण महतो, अविनाश महतो, सुबल महतो आदि थे।