
























































भाकपा–माले ने संगठन के साथ साथ महेंद्र सिंह शहादत दिवस के लिए झोंकी ताकत

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के सिमराढाब पंचायत के नवादा, पथलड़िहा और जुरपा गांवों में भाकपा (माले) द्वारा ब्रांच कमेटी के पुनर्गठन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता व प्रमुख राम बैठा ने कहा कि 16 जनवरी को बगोदर में विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह की बलिदान दिवस सह संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरे बिरनी क्षेत्र में चल रही है।
उन्होंने बताया कि जहां-जहां अभी ब्रांच कमेटी का पुनर्गठन नहीं हो पाया है, वहां पुनर्गठन किया जा रहा है। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों को 16 जनवरी की संकल्प सभा में भारी संख्या में पहुंचने का आमंत्रण दिया गया।
राम बैठा ने कहा कि स्वर्गीय महेंद्र सिंह गरीब, मजदूर, किसान, दलित और पिछड़ों की आवाज रहे हैं। सामंती ताकतों के खिलाफ उन्होंने लोगों को संगठित कर संघर्ष किया। उनकी विरासत को मिटने नहीं दिया जाएगा। सिमराढाब पंचायत से लगभग 500 लोग बगोदर पहुंचेंगे।
ग्राम सभा का नेतृत्व नथन साव और मुरली मोदी ने किया। मौके पर जगरेश्वर साव, केदार पंडित, संजय तुरी, बलदेव ठाकुर, राहुल शर्मा, संतोष मोदी, रंजीत राम, रंजीत ठाकुर, बहादुर राय सहित कई लोग मौजूद रहे।



