Advertisements

भाकपा माले ने किया आक्रोश रैली व सभा का समर्थन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आसनबनी में रैयत किसानों पर हुए लाठी चार्ज की घटना के विरोध में 18 जुलाई को सरिसाकुंडी मोड़ के पास आयोजित आक्रोश रैली एवं सभा का भाकपा माले ने समर्थन किया है। भाकपा माले ने इसे सफल बनाने का आह्वान क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं समर्थकों से किया है। पार्टी के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर किसानों के साथ घटी लाठी चार्ज की घटना को जघन्य घटना बताते हुए इसके विरुद्ध आंदोलन तेज करने की बातें कही है। उन्होंने सरिसाकुंडी में शुक्रवार को आयोजित होने वाले आक्रोश रैली व सभा में शामिल होने के लिए माले कार्यकर्ताओं को हवाई पट्टी मोडं पर एकत्रित होने तथा रैली के साथ सभा स्थल तक पहुंचने की अपील किया है।