Advertisements


























































भाकपा माले के पूर्व नेता सरजू को दी गई श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):झरिया मानबाद स्थित भाकपा माले कार्यालय में पूर्व नेता व समाज सेवी कॉमरेड सरजू प्रसाद साव की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान समर्थको ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिला कमिटी के सदस्य कॉमरेड नारायण चक्रवर्ती ने कहा कि कॉमरेड सरजू दा झरिया शहर में दबे कुचले मजदूरों, गरीबों व शोषितों के लड़ाई में आगे रहते थे। 1989 में जब सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी, उस समय सरजू दा बुद्धिजीवियों के साथ पूरे झरिया में घूम-घूम कर लोगों के साथ मिलकर कोई घटना ना हो, सामाजिक ताना बाना को मजबूत करते हुए खड़े रहे थे। मौके पर भगवान दास, नौशाद अंसारी, प्रजा पासवान, रंजीत गुप्ता आदि थे।



