भाकपा माले गिरिडीह डीसी कार्यालय पर 23 को देगी धरना, बिरनी के कार्यकर्ता होंगे शामिल

Advertisements

भाकपा माले गिरिडीह डीसी कार्यालय पर 23 को देगी धरना, बिरनी के कार्यकर्ता होंगे शामिल

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : भाकपा माले प्रखंड कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को मोदी विवाह भवन में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पार्टी के दिवंगत नेता रामा सिंह, सीआईएसएफ जवान संजय कुमार मुर्मू और दिसोम गुरु शिबू सोरेन को याद कर एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी सहयोग करेगी। साथ ही 23 सितम्बर को गिरिडीह पपरवाटांड़ में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आयोजित धरना-प्रदर्शन में बिरनी प्रखंड से 150 कार्यकर्ता गोलबंदी के साथ शामिल होंगे। इसके लिए प्रत्येक पंचायत से एक बोलेरो वाहन में कार्यकर्ताओं को शामिल कराने की जिम्मेदारी पंचायत प्रभारी और वरिष्ठ साथियों को सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव एवं उपप्रमुख शेखर शरण दास ने की। मौके पर प्रमुख रामू बैठा, भाकपा माले नेता सीतराम सिंह, टेक नारायण सिंह, रामसहाय यादव, मुंशी विश्वकर्मा, रामविलास पासवान, सहदेव यादव, मुसतकिम अंसारी, इम्तियाज अली, इजरायल अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top