Advertisements



भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): काली पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनजर भाजपाइयों ने रविवार को सफाई अभियान चलाया। मालूम हो कि बलियापुर बाजार के सिंदरी रोड एवं झरिया रोड के अगल-बगल गंदगी का अंबार पड़ा रहता है। गंदगियों से बदबू आने से राहगीरों एवं आम जनों को काफी दिक्कतें होती है। धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर के नेतृत्व में सिंदरी रोड पर डाक बंगला गेट तक जेसीबी से सफाई अभियान चलाया गया। बाजार चौक से डाक बंगला गेट तक गंदगियों का अंबार पड़ा रहने से लोगों को काफी दिक्कतें होती थी। इसके अलावा बाजार के झरिया रोड स्थित माडा कार्यालय एवं भाकपा माले कार्यालय के अगल-बगल सड़क किनारे गंदगी का अंबार पड़ा रहता है। गंदगियों के दुर्गंध से लोग काफी परेशान रहते हैं।
