

भाजपा ने दुमका में चलाया स्वच्छता व पौधारोपण अभियान
डीजे न्यूज, दुमका : सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिव पहाड़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कर श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस पहल का उद्देश्य मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं हरित बनाना और समाज को भावनात्मक रूप से पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू की प्रमुख भूमिका रही। उनके साथ प्रो. अंजुला मुर्मू, मनोज साह, मृणाल मिश्रा, पवन केसरी, ओम केसरी एवं रामकृष्ण हेम्बरम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का समापन कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अपनाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता की अपील के साथ किया गया।
