भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष 25 को धनबाद में समारोह को ऎतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

Advertisements

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष 25 को धनबाद में

समारोह को ऎतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

डीजे न्यूज, धनबाद: भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अंतर्गत सदर मंडल की बैठक गुरुवार को होटल प्रियांशी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जनवरी को पार्टी‌ के प्रदेश  अध्यक्ष आदित्य साहू के धनबाद आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सदर मंडल स्तर पर व्यापक तैयारी एवं रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर सदर मंडल से सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं तथा जनसंपर्क, अनुशासन एवं व्यवस्थापन को लेकर विशेष योजना बनाई गई।
जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी, जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा एवं मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू का आगमन कार्यकर्ताओं में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करेगा तथा संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया। सदर मंडल अंतर्गत सभी मंडलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिला मंत्री नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, कन्हैया लाल पांडे,जवाहर लाल पांडे, सरवन झा, राजू मालाकार, जितेंद्र यादव, अखिलेश झा, अनुपम शरण, श्याम वर्मा,पिंकी देवी, रूमकी गुप्ता, शिल्पी घोष, अमित प्रताप साहू, किरण सिंह, भीम दे, राकेश कुमार साव,कैलाश कुमार साव, शंकर जी, सुंदरी सोरेन सहित कई सदर मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
इधर बरटांड मंडल अध्यक्ष हुल्लास दास की अध्यक्षता में कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में बैठक हुई एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। मौके पर अमरजीत कुमार, राणा सिंह, सरोज शुक्ला, बृजनंदन शर्मा, अमित सिंह, मनोज सिंह, टुन्ना सिंह, मनोज रिंकू, डी के सिंह, संजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top