
भाजपा जिला कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल होंगे शामिल
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणापुंज, एक विधान एक प्रधान एक निशान का नारा देने वाले डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह रविवार को पार्टी के धनबाद जिला कार्यालय में मनाई जाएगी। समारोह में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। साथ ही धनबाद जिले के सभी जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
समारोह में शिरकत करने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल धनबाद परिसदन पहुंचे । उनके धनबाद पहुंचने पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, जिला महामंत्री मानस प्रसून, जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा, महावीर पासवान,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, रमेश राही, नरेंद्र त्रिवेदी, रीता यादव, योगेंद्र यादव, उचित महतो, सूरज पासवान, बबलू कुमार, संजय झा, रूपेश पासवान, रजनीश तिवारी, बच्चा गिरी, मनोज मालाकार, कन्हैया पांडेय सहित अन्य ने भी उनका स्वागत किया।